एक लड़की पे जब मोबाइल मिला और घर वालों ने उससे सख्ती से पूछा कि ये मोबाइल तुछ पे कब से है और कहा से आया ?
एक लड़की पे जब मोबाइल मिला और घर वालों ने उससे सख्ती से पूछा कि ये मोबाइल तुछ पे कब से है और कहा से आया ?
एक लड़की पे जब मोबाइल मिला और घर वालों ने उससे सख्ती से पूछा कि ये मोबाइल तुछ पे कब से है और कहा से आया ?
तो पता चला की वो मोबाइल उस लड़की के पास 3 साल से था और फला ने दिया था और वही उसमे रिचार्ज कराता था और दोनो रोज़ बाते करतें थे
ये एक सच्ची बात है जो करीब ही दिन पहले सामने आई
बताने का मतलब ये है कि वो लडकी आखिर कब बात करती थी और घर में किस जगह बात करती थी जो बाप और कसदन मां को 3 साल तक पता ही नहीं चला ?
ये मां बाप की ला परवाही है या लडकी की हद दर्जे चालाकी की उसने 3 साल तक पता ही नहीं चलने दिया ?
खैर बात के मक़सद पर आते हैं
अपनी बहन बेटी वगैरह पर कुछ इस तरह भी ध्यान दे
छत पर जिस काम से गई थी उसमे इतनी देर क्यों लग रही हैं? - पड़ोसी के किसी काम से गई थी वहां इतनी देर से क्या कर रही हैं ? - बैतूलखला में इतना वक़्त क्यूं लगता हैं ?- घर की बालकनी या गैलरी मै अकेली इतनी देर से क्या कर रहीं हैं ?- इतनी गरमी में भी चादर वगैरह मूंह तक ढक कर क्यूं लेटती हैं ?- हर वक़्त बहाने बहाने से अकेले रहने के बहाने क्यूं तलाशती हैं ?- स्कूल या कॉलेज इतनी पहले क्यों जाती हैं ?- बाज़ार से ज़रूरत का सामान लाने मै इतनी देर क्यों लगती हैं ?- वगैरह वगैरह
मर्दों को चाहिए की दूसरों की बहन बेटी वगैरह की इज़्ज़त खराब करने की जालसाज़ी ना करै और अपनी सोच को पाक रखें - और अपनी बहन बेटी वगैरह को भी दूसरों की जालसाज़ी का शिकार ना होने दे और उनकी इज़्ज़त के मुहाफिज़ बन कर उन पर रहमतं वाली नज़र रखें
अल्लाह लिखने पडने की साथ साथ अमल करने की भी तौफीक़ अता फरमाए
आमीन
Copy Paste
Jamia Umme Salma Lil Banat Wa Madarsa Gulshane Madeena Sar tajul Uloom wa Umme Salma Junior High School Daryabad barabanki up Mobile number
8009968910.8009059597
0 تبصرے